UNSC IN HINDI/united nations security council

यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी कौंसिल की पहली बैठक 17 जनवरी 1946 को हुयी थी । यह यूनाइटेड नेशंस के 6 प्रमुख अंगो में से एक है । इसका काम दुनिया भर में peace and security को maintenan रखना है । 20वी सदी के शुरुआत में दुनिया ने 2 विश्वयुद्धो की त्रासदी को देखा था । दुनिया में डर और अशांति का माहौल था ऐसे में तत्कालीन सत्तानायकों ने यह महसूस किया की आने वाली जनरेशन को युद्ध से बचाने के लिए एक ऐसी संस्था का निर्माण किया जाये जो दुनिया भर में peace and security को बनाये रखे । उक्त उदेश्यो की पूर्ती हेतु UNSC की स्थापना हुयी । इसमे 15 members होते है and प्रत्येक member का one vote होता है। united nations charter के अनुसार सभी member states UNSC के निर्णय मानने के लिए बाध्य है।
साल 2021 में मोदी जी ऐसे पहले प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने united nations security council कि अध्यछता की।

Leave a Comment