इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे हर साल 15 सितम्बर के दिन मनाया जाता है । यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली ने 8 नवंबर 2008 को एक प्रस्ताव पारित करके 15 सितम्बर को इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे के रूप में घोषित किया । international day of democracy एक opportunity प्रदान करता है की वर्ल्ड की डेमोक्रेसी अपनी स्थिति के बारे में रिव्यु करे ।
Freedom of expression एक फंडामेंटल ह्यूमन राइट्स है जिसे की आर्टिकल 19 यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स में उपबंधित किया गया है किन्तु आज सबसे बड़ी challenge अफगानिस्तान जैसे देशो में फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन पर ही है ।.
2023 का थीम – Empowering the next generation है । क्योकि आज के युवा ही डेमॉक्रेसी के करंट एंड फ्यूचर कस्टोडिअन्स है ।