भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 1872 के Indian Evidence Act को replace करने के लिए मोदी सर्कार द्वारा भारतीय संसद में प्रस्तुत किया गया है । ऐसा माना जा रहा है की यह Bill अवश्य संसद से पारित हो जायेगा ।
Bharatiya Sakshya Bill 2023/भारतीय साक्ष्य बिल 2023 की मुख्य विशेषताएं–
1- नए विधेयक में कुल 170 section और 11 chapter है ।
2 Definition clauses का provision section 2 में किया गया है पहले यह section 3 में था ।
3 1872 के act के section 25,26,27, को मिलाकर section 23 बनाया गया है ।
4- 1872 के act के section 24 and 28 को मिलाकर section 22 बनाया गया है ।. .
5- may presume and shall presume की definition को अब सेक्शन 2 के अंतर्गत ही रखा गया है पहले इसका provision section 4 में था ।
6- प्राइमरी एविडेंस के दायरे को काफी ब्यापक कर दिया गया है अब इसके अंतर्गत electronic or digital record ,video recording को शामिल किया गया है।
7- सेकेंडरी एविडेंस के दायरे को भी काफी ब्यापक कर दिया गया है अब इसके अंतर्गत oral admissions and written admissions को भी शामिल किया गया है।