Bharatiya Sakshya Bill 2023/भारतीय साक्ष्य बिल 2023 की मुख्य विशेषताएं

भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 1872 के Indian Evidence Act को replace करने के लिए मोदी सर्कार द्वारा भारतीय संसद में प्रस्तुत किया गया है । ऐसा माना जा रहा है की यह Bill अवश्य संसद से पारित हो जायेगा ।

Bharatiya Sakshya Bill 2023/भारतीय साक्ष्य बिल 2023 की मुख्य विशेषताएं

1- नए विधेयक में कुल 170 section और 11 chapter है ।

2 Definition clauses का provision section 2 में किया गया है पहले यह section 3 में था ।

3 1872 के act के section 25,26,27, को मिलाकर section 23 बनाया गया है ।

4- 1872 के act के section 24 and 28 को मिलाकर section 22 बनाया गया है ।. .

5- may presume and shall presume की definition को अब सेक्शन 2 के अंतर्गत ही रखा गया है पहले इसका provision section 4 में था ।

6- प्राइमरी एविडेंस के दायरे को काफी ब्यापक कर दिया गया है अब इसके अंतर्गत electronic or digital record ,video recording को शामिल किया गया है।

7- सेकेंडरी एविडेंस के दायरे को भी काफी ब्यापक कर दिया गया है अब इसके अंतर्गत oral admissions and written admissions को भी शामिल किया गया है।

Leave a Comment