राष्ट्रीय युवा दिवस/12 जनवरी

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता अर्थात आज के कोलकाता में हुआ । उनका वास्तविक नाम नरेंद्र नाथ दत्त था । उनका प्रसिद्ध नारा था ” उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक उद्देश्य की प्राप्ति न हो जाये” । स्वामी जी के उक्त विचार न केवल आजादी के समय प्रासंगिक थे, अपितु आज भी लाखो युवाओ को अपने उद्देस्य के प्रति प्रेरित करते है । स्वामी जी ने 1893 में अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में हिन्दू धर्म की पताका लहराई । उन्होंने जब अपने भाषण की शुरुआत हिंदी में कि तो Art Institute of Chicago तालियों कि आवाज से 2 मिनट तक गूँजता रहा । स्वामी जी कि जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है ।

Leave a Comment