बहुत से लोगो के मन में यह प्रश्न रहता है की जब हमारा देश आजाद हो गया है तो किस आधार पर अंग्रेजो द्वारा बनाये गए कानून आज भी लागू है। जैसा की विदित है की भारत में अंग्रेजो द्वारा निर्मित भारतीय दंड संहिता, सिविल प्रक्रिया संहिता, भारतीय संविदा अधिनियम, इंडियन एविडेंस एक्ट जैसे अनेक कानून आज भी लागू है। वास्तव में संविधान पूर्व विधियों के लागू होने एवं वैध होने के पीछे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 372 में दिया गया उपबंध है जो संविधान पूर्व विधियों को वैधता प्रदान करता है । किन्तु संविधान लागू होने के पहले की विधिया वही तक वैध होती है जहा तक की वे मूल अधिकारों से असंगत नहीं होती है ।