गीता हरिहरन बनाम रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
निर्णय तिथि -17/02/1999
विधिक उपबंध – section 6 The Hindu Minority and Guardianship Act ,1956
निर्णय – उमेश सी बनर्जी
बेंच – उमेश सी बनर्जी
Held- इस मामले में न्यायालय ने section 6 का निर्वचन करते हुए कहा कि धारा 6 में प्रयुक्त यह words कि – किसी boy or unmarried गर्ल कि दशा में पिता और उसके बाद ही माता संरछक होगी का अर्थ यह है कि पिता कि अनुपस्थिति में माता संरछक होगी । पिता के बाद माता का अर्थ यह नहीं है कि पिता कि मृत्यु के बाद ही माता संरछक होगी अर्थात पिता के जीवित रहते हुए भी माता संरछक हो सकती है ।