क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज परिहार एक प्रसिद्ध राजपूत शाशक थे । भोज को प्रतिहार अर्थात परिहार वंश का सबसे प्रतापी राजा माना जाता है । मिहिर भोज गुर्जर प्रदेश जिसे वर्तमान में गुजरात नाम से जाना जाता है के राजा थे , इसीलिए उन्हें गुर्जर नरेश भी कहा जाता है । यह गुर्जर स्थानवाचक सब्द है जातिवाचक नहीं है ।